अमेठी सिटी। निलंबित हेडमास्टर के शिक्षक पुत्र रसोइया से स्कूल की चाभी लेकर मध्याह्न भोजन रजिस्टर और उपस्थिति पंजिका उठा ले गए। दो दिन बाद इसे रसोइया को वापस कर दिया। ग्रामीणों की शिकायत पर बीएसए ने मामले की जांच कराई तो आरोप सही पाए गए। अब बीएसए ने हेडमास्टर के शिक्षक पुत्र को नोटिस जारी कर मामले में जवाब मांगा है।
खंड शिक्षा अधिकारी गौरीगंज राकेश सचान की जांच रिपोर्ट के अनुसार गौरीगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय राजगढ़ की प्रधानाध्यापिका को विभाग ने बीती 18 जून को निलंबित करते हुए बीआरसी गौरीगंज से संबद्ध कर दिया था। इनके स्थान पर कंपोजिट विद्यालय गौरीपुर के सहायक अध्यापक रमेश कुमार प्रजापति को प्रभारी बनाया गया। प्रधानाध्यापक के पुत्र शाहगढ़ ब्लॉक के एक स्कूल में शिक्षक हैं। राजगढ़ के राजेंद्र मौर्य व ग्रामीणों ने बीएसए से शिकायत करते हुए कहा कि निलंबित
–
खंड शिक्षाधिकारी की जांच में सही मिली शिकायत, मांगा स्पष्टीकरण
प्रधानाध्यापक के शिक्षक पुत्र नौ जनवरी को प्राथमिक विद्यालय राजगढ़ पहुंचे और स्कूल की रसोइया राजकुमारी से चाभी लेकर कार्यालय में दाखिल हो गए। रजिस्टर न मिलने पर उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश कुमार प्रजापति को फोन कर इसकी जानकारी ली। इसके बाद वह मध्याह्न भोजन रजिस्टर व उपस्थिति पंजिका लेकर चले गए। इस दौरान ग्रामीणों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन वह नहीं माने।
हालांकि दो दिन बाद दोनों रजिस्टर वह रसोइया को देकर चले गए। ग्रामीणों की शिकायत की जांच बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी गौरीगंज राकेश कुमार सचान को सौंपी। उनकी जांच में शिकायत सही पाए जाने पर बीएसए संजय कुमार तिवारी ने शिक्षक को नोटिस जारी कर खंड शिक्षा अधिकारी शाहगढ़ के जरिये तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।