मिल्कीपुर (आजमगढ़), एंटी करप्शन टीम ने पवई ब्लॉक परिसर से मंगलवार की शाम बाल विकास परियोजना विभाग के लिपिक को पांच हजार रुपये घूस लेते समय गिरफ्तार कर लिया। वह राशन-पुष्टाहार प्रोत्साहन राशि की किस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री के खाते में भेजने के लिए रुपये ले रहा था। आरोपी लिपिक सुल्तानपुर का रहने वाला है।
पवई थाना क्षेत्र के नाटी गांव निवासी रामेश्वर की पत्नी सुषमा आंगनबाड़ी कार्यकत्री है। उसकी राशन-पुष्टाहार प्रोत्साहन राशि लंबे समय से नहीं मिल रही थी। प्रोत्साहन राशि के लिए वह कार्यलय के चक्कर काट रही थी। उसके खाते में प्रोत्साहन राशि भेजने
■ प्रोत्साहन राशि की किस्त भेजने के लिए ले रहा था पांच हजार रुपये ■ पवई ब्लॉक परिसर के कार्यालय में एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ा
के लिए पवई ब्लाक में तैनात बाल विकास परियोजना विभाग का संप्रति वरिष्ठ सहायक पांच हजार रुपये की मांग कर रहा था। रामेश्वर ने एंटी करप्शन टीम से मिलकर इसकी शिकायत की।
जिसके बाद टीम ने आरोपों की जांच की। आरोप में सत्यता मिलने पर आरोपी वरिष्ठ सहायक को पकड़ने के लिए योजना बनाई। दिए। प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि रुपये लेते ही टीम ने लिपिक रामफेर पांडेय निवासी पांडेबाबा थाना मोतीगर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर लिया।