लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के सेमरपहा गांव के निकट डिवाइडर पर मिले शिक्षक के शव के मामले की गुत्थी हत्या व हादसे के बीच में उलझ कर रह गई है। पोस्टमार्टम में सिर पर गंभीर चोट (एंटी मार्टम इंजरी) से मौत की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के प्रयास में जुट गई है। अब तक पुलिस को तहरीर भी नहीं मिली, लेकिन मृत शिक्षक के चाचा सत्यवीर सिंह ने सवाल खड़े किए हैं कि भतीजे के सिर पर चोट कैसे लगी, यह जांच का विषय है।
लालगंज कस्बा के आचार्य नगर सूदन खेड़ा मोहल्ला निवासी शिक्षक अभिषेक सिंह (28) अपने दोस्तों के साथ ढाबे में पार्टी करने के बाद घर वापस लौट रहे थे। बृहस्पतिवार की सुबह सेमरपहा गांव के निकट उन्नाव बाईपास हाईवे के डिवाइडर पर उनका शव पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम जांच में सिर पर गंभीर चोट की वजह से शिक्षक की मौत होने की पुष्टि हुई है। उनके चाचा सत्यवीर सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर पड़ी मिली बाइक का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त था। उसे किसी वाहन ने टक्कर मारी या किसी वजनी चीज के प्रहार किया गया, यह जांच का विषय है। हालांकि अभिषेक ने उस दौरान हेलमेट नहीं पहना था।
कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एंटी मार्टम इंजरी का जिक्र किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।