Mahakumbh Yogi Cabinet Meeting decisions:
महाकुंभ नगर में आज होने वाली योगी कैबिनेट की बैठक में मिर्जापुर से प्रयागराज तक नया छह लेन एक्सप्रेस मंजूरी मिल गई है। इसे विन्ध्य एक्सप्रेसवे के नाम दिया जाएगा। इसके साथ ही नए लिंक एक्सप्रेसवे को मंजूरी मिल मिल गई है। अब बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर चित्रकूट से शुरू होकर बारा तक जाएगा। इसके साथ ही नई उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस तथा रक्षा इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति को मंजूरी दी है। टाटा के सहयोग से प्रदेश के 62 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का उन्नयन को लेकर मंजूरी दी है। आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित नवीन आवासीय परियोजना के लिए ग्राम रहनकलां एवं रायपुर की 442.4412 हे० भूमि के अर्जन के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।
मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में आज तीर्थनगरी प्रयागराज के त्रिवेणी संकुल में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। बैठक अब खत्म हो गई है। कुम्भ-2019 के बाद दूसरी बार प्रयागराज में यूपी कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक हुई है। इस कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए हैं। सीएम योगी ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए कहा कि प्रयागराज क्षेत्र के विकास में रफ्तार मिलेगी। साथ ही सिग्नेचर ब्रिज के समानानंतर एक और ब्रिज बनाया जाएगा।
योगी ने कहा कि इन सभी इन्फ्रास्ट्रक्चर का लाभ सभी को मिलेगा। उन्होंने बताया कि केजीएमयू केंद्र को मेडिकल कॉलेज के रूप में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। तीन जिलों हाथरस, कासगंज और बागपत में तीन नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। योगी ने बताया कि यूपी एयरोस्पेस और रक्षा तथा रोजगार नीति को पांच साल पूरे हो गए हैं। इसे नवीनीकृत किया जाएगा। अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए नए प्रोत्साहनों की घोषणा की गई है। बैठक के बाद अब योगी अपने मंत्रिमंडल के साथा संगम जा रहे हैं। योगी अपने मंत्रियों के साथ आस्था की डुबकी लगाने जा रहे हैं।
#UPCM @myogiadityanath की अध्यक्षता में आज तीर्थनगरी प्रयागराज के त्रिवेणी संकुल में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई।
कुम्भ-2019 के बाद दूसरी बार संगमनगरी में उत्तर प्रदेश कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक हुई है।
बैठक में प्रदेश की प्रगति एवं जनकल्याण के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए हैं।
#UPCabinetIn Maha Kumbh
👇👇👇👇
🅰️योगी कैबिनेट की बैठक सम्पन्न
यूपी सरकार के मंत्रियों का कैबिनेट बैठक से निकलना शुरू
सीएम योगी का सम्बोधन
सभी पूज्य संतो, श्रद्धालुओं का ह्रदय से स्वागत-सीएम योगी
यूपी का सम्पूर्ण मंत्री परिषद यहां मौजूद-सीएम योगी
नीतिगत और महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ प्रयागराज से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई है-सीएम योगी
यूपी की डिफेंस पॉलिसी को नए सिरे से बनाया जा रहा-सीएम योगी
यूपी में निवेश के लिए नए इंसेंटिव दिये जायेंगे-सीएम योगी
युवाओं को टैबलेट उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई हैं-सीएम योगी
बलरामपुर में केजीएमयू के सेटेलाइट सेंटर को मेडिकल कॉलेज बनाने पर चर्चा हुई-सीएम योगी
3 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनेंगे-सीएम योगी
प्रदेश में अभियोजन डायरेक्टरेट की स्थापना होगी-सीएम योगी
3 म्युनिसिपल कारपोरेशन के बांड जारी होंगे-सीएम योगी
अबतक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं का आगमन हुआ-सीएम योगी
प्रयागराज में एक मेडिकल सेंटर बनेगा-सीएम योगी
प्रयागराज, वाराणसी और आगरा म्युनिसिपल के बांड जारी होंगे-सीएम योगी
लखनऊ में स्टेट कैपिटल रीजन की तर्ज पर प्रयागराज और चित्रकूट को मिलाकर डेवलपमेंट रीजन बनेगा-सीएम योगी
गंगा एक्सप्रेस वे का विस्तार होगा-सीएम योगी
प्रयागराज, बिंद और काशी एक्सप्रेस वे के रूप में जाना जाएगा-सीएम योगी
प्रयागराज में सिग्नेचर ब्रिज के पैरलर ब्रिज बनेगा-सीएम योगी
आने वाले कुम्भ में श्रद्धालुओं को अगले महाकुंभ में बढ़े इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ मिलेगा-सीएम योगी
पिछले साल आज के ही दिन भगवान रामलला विराजमान हुए थे-सीएम योगी