बहराइच। तराई में जारी भीषण कोहरे व गलन को देखते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने डीएम व बीएसए को मांग पत्र देकर परिषदीय विद्यालयों में अवकाश की मांग की है। साथ ही विद्यालय के संचालन के समय में भी परिवर्तन के लिए मांग पत्र सौंपा है।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष आनंद मोहन मिश्रा ने बताया कि सुबह के समय भीषण कोहरा रहने से दृश्यता कम रहती है। साथ ही स्वेटर, जूता-मोजा के अभाव में शिक्षण के लिए आने वाले बच्चों को ठंड लगने का खतरा है। ऐसे में बच्चों के हित को देखते हुए कोहरा व गलन खत्म होने तक विद्यालयों में अवकाश की मांग की गई है। साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओंं के हित में विद्यालय के संचालन समय नौ से तीन को बदल कर 10 से दो करने की मांग की गई है। इस दौरान पंकज वर्मा, उमेश चंद्र त्रिपाठी, सगीर अंसारी आदि मौजूद रहे।