अब 3284 पदों पर होगी भर्ती प्रक्रिया, आवेदन में संशोधन 29 जनवरी तक
लखनऊ। प्रदेश में विभिन्न विभागों के लिए चल रही कनिष्ठ सहायक भर्ती में 118 पद और शामिल हो गए हैं। इस तरह अब भर्ती प्रक्रिया 3284 पदों के सापेक्ष होगी। हाल ही में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसमें से 464 पद भी बढ़ाए थे। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बुधवार को ही समाप्त हुई है जबकि आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 29 जनवरी तय की गई है। आयोग की ओर से पूर्व में विभिन्न विभागों के लिए कनिष्ठ सहायक के 2702 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस बीच राज्य कर विभाग में पद बढ़ गए। वहीं अब राजस्व परिषद में पद बढ़े हैं। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि आए हुए आवेदनों में बढ़े पद शामिल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। जो अभ्यर्थी पूर्व में आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पूर्व निर्धारित ही रहेगी
- बीएसए ने शिक्षिका को दिया नोटिस
- Primary ka master: अपार आईडी बनाने में रुचि नहीं ले रहे स्कूल, मात्र डेढ़ लाख बनीं
- केयर टीम ने शिक्षकों की याद में किया पौध रोपण
- Cyber Update : Jump Technic वाले इस नए स्कैम से बच के रहना
- Teacher diary: दिनांक 21 जनवरी , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें