33 हजार एससी छात्रों के खातों में एक-दो दिन के भीतर पहुंचेगी राशि
लखनऊ। प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के साथ शुल्क की भरपाई जल्द करेगी। समाज कल्याण विभाग एक-दो दिन के भीतर अनुसूचित जाति के 33 हजार छात्रों के खातों में राशि भेज देगा। ये छात्र कक्षा-11 व 12 के हैं। वहीं, कक्षा-12 से ऊपर के इसी वर्ग के 10 हजार छात्रों के खातों में राशि भेजने के लिए उनके डाटा का अंतिम परीक्षण कर लिया गया है। उन्हें भी इसी सप्ताह भुगतान कर दिया जाएगा।
- बीएसए ने शिक्षिका को दिया नोटिस
- Primary ka master: अपार आईडी बनाने में रुचि नहीं ले रहे स्कूल, मात्र डेढ़ लाख बनीं
- केयर टीम ने शिक्षकों की याद में किया पौध रोपण
- Cyber Update : Jump Technic वाले इस नए स्कैम से बच के रहना
- Teacher diary: दिनांक 21 जनवरी , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित विभागों को शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। इसी का नतीजा है कि जैसे-जैसे डाटा का परीक्षण होता जा रहा है, भुगतान की प्रक्रिया भी शुरू हो रही है। समाज
कक्षा 9 व 10 के छात्रों को फरवरी के अंतिम सप्ताह में होगा भुगतान
कल्याण विभाग के अनुसार एससी के 33 हजार छात्रों के खातों में राशि भेजने के लिए बुधवार को प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इन छात्रों को एक-दो दिन के भीतर अपने खाते में राशि दिखनी लगेगी।
इसी तरह से कक्षा-9 व 10 में सामान्य व अनुसूचित जाति के 4.5 लाख पात्र छात्र हैं, जिन्हें भुगतान किया जाना है। इन्हें फरवरी के अंतिम सप्ताह में भुगतान करने की तैयारी की जा रही है। इनके भी डाटा के परीक्षण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
हर साल 50 लाख से ज्यादा छात्रों को सरकार करती है भुगतान
प्रदेश सरकार हर साल 50 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति एवं शुल्क भरपाई योजना का लाभ देती है। अनुसूचित जाति व जनजाति परिवारों के विद्यार्थियों को ढाई लाख रुपये तक सालाना और अन्य वर्गों के लिए दो लाख रुपये तक सालाना आय होने पर योजना का लाभ मिलता है। अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और जनजाति के विद्यार्थियों को जनजाति कल्याण विभाग भुगतान करता है।