प्रयागराज। शासन की ओर से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक व प्रवक्ता के पदों पर अर्हता स्पष्ट होने के बाद भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) इन दोनों भर्तियों को अपने कैलेंडर में शामिल कर सकता है। आयोग जल्द ही कैलेंडर जारी करेगा।
यूपीपीएससी ने मार्च 2018 में एलटी ग्रेड शिक्षक के 10768 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। एलटी ग्रेड शिक्षक के
यूपीपीएससी को भर्ती के लिए मिल चुका है 8905 पदों का अधिचायन
लिए बीएड या समकक्ष अर्हता निर्धारित होने के कारण हिंदी, कला, संगीत व अंग्रेजी विषय में अभ्यर्थियों के चयन को लेकर विवाद हो गया था और अभ्यर्थी न्यायालय चले गए थे।
बहुत से अभ्यर्थी अर्हता धारित न करने के बावजूद चयनित हो गए थे। ऐसे में अर्हता धारित करने वाले
योग्य अभ्यर्थी चयन से वंचित हो गए थे। भर्ती भी काफी दिनों तक मुकदमे में उलझी रही लेकिन नई भर्ती में ऐसा नहीं होगा।
माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से यूपीपीएससी को एलटी ग्रेड शिक्षक व प्रवक्ता के 8905 पदों का अधियाचन भेजा जा चुका है। इनमें एलटी ग्रेड शिक्षक के 7258 व प्रवक्ता के 1647 पद शामिल हैं।
एलटी ग्रेड शिक्षक के कुल पदों में 4785 पद पुरुष व 2473 पद महिला और प्रवक्ता के कुल पदों में 817 पद पुरुष व 830 पद महिला
वर्ग के हैं। पिछली बार आयोग ने एलटी ग्रेड शिक्षक के लिए बीएड या समकक्ष अर्हता मांगी थी।
ऐसे में बहुत से अभ्यर्थियों ने बीएड के समकक्ष दूसरी डिग्री लगाकर परीक्षा दे दी और उनका चयन भी हो गया, लेकिन अभिलेख सत्यापन के दौरान चयन निरस्त कर दिया गया। ऐसे में अभ्यर्थी न्यायालय चले गए।
एलटी ग्रेड की नई भर्ती में बीएड की अर्हता अनिवार्य होगी और इसके समकक्ष कोई अर्हता नहीं मांगी जाएगी। ऐसे में समकक्ष अर्हता
का विवाद ही नहीं रहेगा। वहीं, प्रवक्ता के लिए संबंधित विषय से परास्नातक (पीजी) की अर्हता होगी। अर्हता को लेकर स्थिति स्पष्ट होने के बाद आयोग अब वर्ष 2025 के कैलेंडर में एलटी ग्रेड शिक्षक के 7258 पदों व प्रवक्ता के 1647 पदों पर भर्ती को शामिल कर सकता है।
प्रतियोगी छात्र संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान ने आयोग से मांग की है कि एलटी ग्रेड व प्रवक्ता भर्ती को वर्ष 2025 के कैलेंडर में शामिल किया जाए।