हाथरस बीएसए ने सभी परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सात दिन के अंदर अपार आईडी का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चेतावनी दी है कि सात दिन में कार्य पूरा नहीं हुआ तो वेतन रोक दिया जाएगा।
सभी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति और उपलब्धि को ट्रैक ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार आईडी) बनाया जाना है। इस संबंध में बीएसए ने पत्र व वाट्सएप के माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से प्रधानाध्यापकों को कई बार निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद जिला स्तर पर की गई समीक्षा में अपार आईडी बनाने की स्थिति निम्न स्तर पर है। खंड शिक्षा अधिकारियों ने अवगत कराया है कि प्रधानाध्यापकों द्वारा इस कार्य को पूर्ण करने में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। बीएसए स्वाति भारती ने सभी प्रधानाध्यापकों को सात दिन के अंदर अपार आईडी का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।