हाथरस, रिश्तों को कलंकित कर भतीजे ने साथी के साथ गुरुवार की रात लेक्चरर चाचा के सोते हुए परिवार पर धारदार हथियारों से घातक हमला कर उनकी नौ और 11 साल की बेटियों को मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात में दंपति भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जघन्य हत्याकांड के कारण अभी सामने नहीं आए हैं।
पुलिस के अनुसार फतेहपुर के गांव किशनपुर कपलिया निवासी छोटेलाल गौतम आशीर्वाद धाम कॉलोनी आगरा रोड गिजरौली में खुद के मकान में रहते हैं। व
ह मीतई के जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज में प्रवक्ता हैं। वर्ष 2018 में छोटेलाल पैरालिसिस के शिकार हो गए थे। दस महीने से वह बिस्तर पर थे। बुधवार को भतीजा विकास दोस्त के साथ शराब पीकर रात करीब बारह बजे आया। तब तक परिवार सो चुका था। रात करीब 130 बजे छोटेलाल, पत्नी वीरागंना, सात साल की बेटी विधि, 12 साल की सृष्टि पर विकास ने वार कर मार डाला।