देवरिया। मौसम परिवर्तन एवं भीषण ठंड के चलते कक्षा एक से आठवीं तक के परिषदीय व मान्यता प्राप्त स्कूलों में 24 व 25 जनवरी को अवकाश रहेगा।
बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार की शाम को बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए डीएम की अनुमति से जनपद में संचालित समस्त बोर्ड, परिषदीय, राजकीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए 24 व 25 जनवरी को अवकाश घोषित किया जाता है। इस अवधि में शिक्षक विद्यालय में विभागीय कार्यों को संपन्न कराएंगे।