आधार कार्ड और बर्थ सर्टिफिकेट के फेर में बच्चों के ‘अपार’ (Automated Permanent Academic Account Registry) आईडी नहीं बन पा रहे हैं। अभी तक प्रदेश में 50 फीसदी छात्रों के ही ‘अपार’ आईडी बन पाए हैं। बेसिक स्कूलों में 30 जनवरी तक यह आईडी बना लिए जाने चाहिए थे। ऐसा न होने पर शिक्षकों को वेतन रोकने के नोटिस भेजे गए हैं। कई जिलों में तो बीएसए ने वेतन रोकने के आदेश भी दे दिए हैं। वहीं सरकारी और निजी स्कूलों को भी नोटिस दिए गए हैं।
केंद्र सरकार के निर्देश पर ‘वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी’ योजना के तहत हर छात्र के शैक्षणिक ब्योरे को डिजिटल तौर पर सुरक्षित रखने के मकसद से अपार आईडी बनाए जा रहे हैं। इसको लेकर राज्य सरकारों पर भी दबाव है।

- बेसिक शिक्षकों के प्रति बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण के विचार जरूर सुनें।
- डुप्लीकेसी होगी खत्म, बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे वेरिफिकेशन
- बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपकर मांगी पुरानी पेंशन
- 40,500 शिक्षामित्रों को राहत मिलेगी, 20 मई के बाद शिक्षामित्रों का होगा समायोजन
- Primary ka master: घर पर पुलिस तैनात हुई तो नाटकीय ढंग से लौटा शिक्षक
अपडेट के लिए परेशान अभिभावक
अभिभावकों की सबसे बड़ी परेशानी जन्म प्रमाण पत्र और आधार अपडेट करने को लेकर है। राजाजीपुरम के अनूपमणि अपने पुत्र रुद्र का आधार अपडेट कराने गए तो बताया गया कि जन्म प्रमाण पत्र मैनुअल है। डिजिटल प्रमाण पत्र चाहिए। निगम में बताया गया कि तहसील से एफिडेविट बनाने के बाद ही जन्म प्रमाण पत्र बन पाएगा।
स्कूल और आधार के ब्योरे में अंतर
प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक असोसिएशन के अध्यक्ष विनय सिंह बताते हैं कि कई छात्रों के स्कूल के रजिस्टर में और आधार में जन्म तिथि अलग-अलग है। ज्यादातर के पास जन्म प्रमाण पत्र भी नहीं है। है तो आधार और जन्म प्रमाण पत्र में अंतर है।
अनिवार्य नहीं आधार
अपार आईडी के लिए भी केंद्र सरकार ने आधार की अनिवार्यता की बात नहीं कही है लेकिन सरकारी और निजी स्कूलों में आधार अनिवार्य तौर पर मांगा जा रहा है। बिना आधार के अपार आईडी नहीं बना रहे। आधार बनवाने और उसे अपडेट करवाने के लिए लाइनें लग रही है। इसी वजह से सबसे ज्यादा दिक्कत आ रही है।
ये हैं दिक्कतें
■ जन्मप्रमाण पत्र के अभाव में आधार कार्ड नहीं बना।
■ स्कूल रिकॉर्ड और आधार में नाम अलग-अलग मिले।
■ कुछ छात्रों के आधार कार्ड में लिंग गलत लिखा है।
■ स्कूल रिकॉर्ड और आधार में जन्म तिथि में अंतर है।
■ कुछ बच्चों ने बिना नाम कटवाए दूसरे स्कूलों में दाखिला लिया। दोनों जगह नाम होने से आईडी नहीं बन पा रहा है।