लखनऊ। विद्याज्ञान स्कूल में प्रवेश के लिए मुख्य परीक्षा आठ फरवरी को होगी। इसमें सफल रहने वाले बच्चों को कक्षा छह से निशुल्क प्रवेश मिलेगा। 12वीं तक कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी। परीक्षा में लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, हरदोई व उन्नाव के करीब 250 बच्चे शामिल होंगे।
बीएसए राम प्रवेश ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को बच्चों की तैयारी कराने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले दिसंबर में प्रारंभिक लिखित परीक्षा हुई थी। इसका परिणाम तीन जनवरी को जारी हो चुका है। अब मुख्य परीक्षा सीतापुर के ग्राम सुरेंचा के विद्याज्ञान स्कूल में सुबह 10:30 से दोपहर 12:40 बजे तक होगी। इसके लिए केंद्र पर सुबह आठ बजे पहुंचना होगा।