12 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं, पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे
👉बजट 2025-26 वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन का भाषण 1 फरवरी, 2025, pdf में यहाँ से करें डाउनलोड
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा दिया है। अब सालाना 12 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। यह व्यवस्था न्यू टैक्स रिजीम में की गई है। इसे सरकार का मिडिल क्लास को सबसे बड़ा तोहफा माना जा रहा है। वित्त मंत्री का कहना है कि इससे खपत को बढ़ावा मिलेगा।
#Budget2025 LIVE Updates
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्स देने की आवश्यकता नहीं है.
यह बदलाव न्यू टैक्स व्यवस्था के तहत की गई है. इससे पहले 7 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना था. स्टैंडर्ड डिडक्शन को 75000 रुपये ही रखा गया है…
अब 24 लाख की आय पर अब 30 फीसदी टैक्स लगेगा. वहीं 75 हजार रुपये तक के स्टैंडर्ड डिडक्शन की छूट होगी. साथ ही 15-20 लाख की आय पर 20% का टैक्स होगा. वहीं 8-12 लाख की आय पर 10 %आयकर होगा.
12 लाख की इनकम पर जीरो टैक्स
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस बड़े ऐलान के बाद अब मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिली है. सालाना 12 लाख तक की अगर कोई व्यक्ति कमाई करता है तो उसे 1 भी रुपये का टैक्स देने की आवश्यकता नहीं होगी. लेकिन अगर 12 लाख रुपये से एक भी रुपये ज्यादा होता है तो टैक्स भरना होगा.
Tax slab Under New Regime
Rs 0-4 lakh — Nil
Rs 4-8 lakh — 5%
Rs 8-12 lakh — 10%
12-16 lakh – 15%
Rs 16-20 lakh — 20%
Rs 20-24 lakh — 25%
Above Rs 24 lakh — 30%
*Zero Income Tax till ₹12 Lakh Income under New Tax Regime* (exclusive) 🚩
👉 Slabs and rates being changed across the board to benefit all tax-payers
👉 New structure to substantially reduce taxes of middle class and leave more money in their hands, boosting household consumption, savings and investment
*👉 ‘Nil tax’ slab up to ₹12.00 lakh (₹12.75 lakh for salaried tax payers with standard deduction of ₹75,000)*