लखनऊ: बेसिक शिक्षकों के सामूहिक बीमा की धनरशि की कटौती तो हो रही है लेकिन एनपीएस के अंतर्गत आने वाले शिक्षकों को सामूहिक बीमा का लाभ नहीं मिल रहा है। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने परिषदीय शिक्षकों के लिए कैशलेस चिकित्सा व सामूहिक बीमा का लाभ देने की मांग को लेकर ट्विटर पर अभियान छेड़ा है। शिक्षक संघ के संरक्षक दिनेश प्रताप सिंह और प्रांतीय अध्यक्ष रामकृष्ण सिंह के आवाहन पर शिक्षकों ने सोशल मीडिया पर अपनी मांग को लेकर अभियान चला रहे हैं
मंडल अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि वर्ष 2014 के बाद बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती हुई है। कई शिक्षण बीमारी व दुर्घटना का शिकार होकर दिवंगत हो चुके हैं लेकिन उनके परिवार या आशु को किसी प्रकार की बीमा राशि का भुगतान नहीं हुआ है।
नए शिक्षकों का आज तक विभाग द्वारा कोई बीमा कवर नहीं किया गया है। जबकि उनकी सामूहिक बीमा कटौती लगातार हो रही है। इंटर के माध्यम से संगठन की मांग है कि वर्ष 2014 के बाद नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों को सामूहिक बीमा का लाभ मिले और पूर्वी में लागू सामूहिक बीमा की रिस्क कवर को बढ़ाकर न्यूनतम 5000000 रुपए किया जाए।