मनियर (बलिया)। बड़ागांव स्थित एक विद्यालय में शनिवार को नौवीं के छात्र ने दसवीं के छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। इसके बाद आरोपी छात्र भाग गया। पुलिस ने घायल छात्र को जिला अस्पताल भेजा, जहां से डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया।
बड़ागांव ब्रह्मस्थान के पास स्थित श्री शिव गोविंद शुक्ल ज्ञानस्थली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान पर शनिवार की सुबह 11 बजे किसी बात को लेकर हाईस्कूल और नौवीं के छात्रों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद में 9वीं के छात्र ने 10वीं के छात्र बांसडीह कोतवाली के बालापुर निवासी गोलू राजभर (17) पुत्र प्रभुनाथ राजभर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना पुलिस और घायल किशोर के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन छात्र की स्थिति देख चीखने-चिल्लाने लगे। विद्यालय परिसर में हंगामा किया। संवाद