बिसवां, । एआरपी बनने की रेस में बाहर हो रहे स्नातक शिक्षकों ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से चयन प्रक्रिया में शामिल किए जाने की मांग की है।
बेसिक शिक्षा विभाग में विभिन्न विषयों में अकादमिक सहयोग उपलब्ध कराये जाने के मकसद से एआरपी के पद पर चयन के लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं। जिला मीडिया प्रभारी देवर्षि प्रताप सिंह ने अवगत कराया है कि सामाजिक अध्ययन विषय से एआरपी बनने के लिए अर्ह विषयों की सूची में शिक्षा
शास्त्र, राजनीति शास्त्र विषय शामिल नहीं होने से जनपद के कई शिक्षक एआरपी बनने की दौड़ से बाहर हो रहे हैं। शिक्षा शास्त्र से स्नातक शिक्षकों द्वारा संगठन से गुहार लगायी है। मांग की गयी है कि उन्हें भी अकादमिक रिसोर्स पर्सन की चयन प्रकिया में शामिल किया जाए।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री कृष्ण मोहन गुप्ता ने पत्र लिखकर बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह व प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों से मामले में आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग की है।