हाथरस के सादाबाद तहसील के सहपऊ ब्लॉक में एक विवादास्पद मामला सामने आया है। खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) पर सजातीय अध्यापकों के साथ गुप्त बैठक करने का गंभीर आरोप लगा है। आरोपों के अनुसार, बीईओ ने बिना किसी लिखित सूचना के एक निजी गेस्ट हाउस में चुनिंदा शिक्षकों की बैठक बुलाई। यह गेस्ट हाउस खेरिया गांव के एक संविलियन विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक का बताया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने भेजा जांच टीम
विशेष रूप से चिंताजनक यह है कि बैठक में केवल एक विशेष समुदाय के शिक्षकों को ही मोबाइल कॉल के माध्यम से बुलाया गया। जब अन्य शिक्षकों को इस बैठक की जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल जिलाधिकारी को इसकी शिकायत की। डीएम ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए एसडीएम संजय कुमार, सीओ हिमांश माथुर और तहसीलदार अंजलि सिंह को जांच के लिए मौके पर भेजा। हालांकि, जांच टीम के पहुंचने से पहले ही अधिकांश शिक्षक वहां से चले गए।
बीईओ पर पहले भी लग चुके हैं भ्रष्टाचार के आरोप
यह भी ध्यान देने योग्य है कि वर्तमान बीईओ पर आगरा में तैनाती के दौरान भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री, शिक्षा महानिदेशक, बेसिक शिक्षा मंत्री समेत कई उच्च अधिकारियों को शिकायतें भेजी हैं। शिक्षकों का आरोप है कि बीएसए कार्यालय में पहुंची शिकायतों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। विवाद और बढ़ा जब जांच का जिम्मा उसी अधिकारी को सौंपा गया, जिसके खिलाफ शिकायत की गई थी। इस पूरे प्रकरण को लेकर शिक्षक समुदाय में भारी रोष व्याप्त है।