सिद्धार्थनगर, परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों की अपार आईडी जल्द से जल्द तैयार करने को लेकर शासन स्तर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिले में भी इसे लेकर विभागीय लोग प्रयासरत हैं, हालांकि अपेक्षित सफलता नहीं मिल पा रही है। इधर यह आईडी बनाने में लापरवाही करने पर 206 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का जनवरी का वेतन रोकने का निर्देश जारी किया गया है।
राज्य परियोजना निदेशक की ओर से छात्र-छात्राओं की अपार आईडी बनवाने के लिए आदेश जारी किए गए हैं। इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को समय अवधि पर अपार आईडी बनवाने के लिए निर्देश दिया गया। एक देश-एक छात्र योजना के तहत आधार की तर्ज पर अपार आईडी पर इस समय शिक्षा विभाग की ओर से सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है। उद्देश्य विद्यार्थियों को देश के किसी भी स्कूल में दाखिला लेने में कोई परेशानी न हो। वर्तमान में परिषदीय स्कूलों के अलावा प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों की ओर से भी हीलाहवाली की जा रही है। निर्देश के अपार आईडी बनने की प्रगति में तेजी नहीं आ पा रही है। समीक्षा में परिषदीय स्कूलों की स्थिति तो थोड़ी बेहतर है, लेकिन प्राइवेट स्कूलों में इसे जनरेट करने की प्रक्रिया बेहद धीमी है। प्रभारी बीएसए प्रकाश सिंह ने जिले के 206 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी किया है। इनमें परिषदीय समेत निजी विद्यालय भी शामिल हैं।
लापरवाही पर सभी बीईओ को भी नोटिस
परिषदीय विद्यालयों समेत प्राइवेट स्कूलों में अपार आईडी बनाने में लापरवाही की मानीटरिंग न करने के आरोप में जनपद के सभी 14 खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रभारी बीएसए प्रकाश सिंह ने नोटिस जारी किया है। तीन दिवस के भीतर प्रगति न होने पर संबंधित बीईओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
शत-प्रतिशत अपार कार्ड बनवाने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन करने के लिए बार-बार लिखित और मौखिक रूप से निर्देश दिए जा रहे हैं। बावजूद शिथिलता सामने आ रही है। सभी बीईओ समेत 206 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस दिया गया है।
– प्रकाश सिंह, प्रभारी बीएसए