गाजीपुर, । परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को खर्च प्रबंधन के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके लिए विद्यालय से एक शिक्षक प्रशिक्षित किये जाएंगे। प्रशिक्षित शिक्षक बालिकाओं को सिखाएंगे कि किस तरह अनावश्यक खर्चों में कटौती की जा सकती है। परिवार की कुल आय के अनुसार खर्च प्रबंधन कैसे किया जाए कि कुछ बचत भी हो सके। इसके साथ ही बैंक खाता खोलने, एटीएम कार्ड सहित विभिन्न सेवाओं की भी जानकारी दी जाएगी।
वहीं प्रशिक्षण लेने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। बीएसए हेमंत राव ने बताया कि वित्तीय साक्षरता में परिषदीय, कस्तूरबा की छात्राओं को दक्ष बनाया जाएगा। इसके साथ ही बैंक खाता खोलने, एटीएम कार्ड और विभिन्न सेवाओं के बारे में छात्राओं को जानकारी दी जाएगी। नए सत्र से स्कूलों में वित्तीय साक्षरता के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।