लखीमपुर खीरी। निजी व सरकारी विद्यालयों के छात्रों की ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट (अपार आईडी) को लेकर अब एक दिन का समय शेष बचा है। इसमें आधारकार्ड में संशोधन न होना रोड़ा बना हुआ है। इस कारण बच्चों की आईडी नहीं बन पा रही है।
जिले के 3106 परिषदीय विद्यालयों में करीब चार लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। 306 माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं, जिनमें 58 राजकीय, 45 सहायता प्राप्त और 203 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं। इन स्कूलों में दो लाख 86 हजार से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत हैं। सभी छात्र-छात्राओं के लिए अपार आईडी जरूरी कर दी गई है।
बिना अपार आईडी के आगामी शैैक्षिक सत्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसे में यह कार्य शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। सरकारी स्कूलों में तो कार्य प्रगति पर है, लेकिन प्राइवेट स्कूल दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।
डीआईओएस डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 60 प्रतिशत से ज्यादा छात्र-छात्राओं की अपार आईडी बन चुकी हैं वहीं प्राइवेट स्कूलों को नोटिस जारी किए गए हैं। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में 78 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। दो दिनों के भीतर कार्य पूरा करा लिया जाएगा।
—-
यू-डायस, आधार कार्ड और स्कूलों का डाटा एक होने पर ही बनेगी अपार आईडी
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यू-डायस पर पहले ही छात्र-छात्राओं का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, कक्षा के अलावा तमाम जानकारी अपलोड कर दी गई थी। मौजूदा समय में आधार कार्ड से नाम अलग होने, पोर्टल के डाटा से मिलान न हो पाना सबसे बड़ी परेशानी बन रही है। मौजूदा समय में आधार और यू-डायस पोर्टल पर नाम में बदलाव हो रहा है। फिलहाल कई जगहों पर तकनीकी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है।
—-
मदरसों में अभी तक 80 प्रतिशत कार्य अधूरा
जिले में संचालित होने वाले मदरसों के छात्र-छात्राओं की अपार आईडी बनने का कार्य आज भी 78 प्रतिशत अधूरा पड़ा है। यू-डायस पोर्टल पर पूरे जिले में 209 मदरसे पंजीकृत हैं। जहां पर करीब 19 हजार छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि अपार आईडी बनाने को लेकर मदरसों को पत्र लिखा जा चुका है। तकनीकी जानकारी न होने, यू-डायस पर डाटा गलत फीड होने, आधार कार्ड में गलती होने की वजह से अपार आईडी नहीं बन पा रही है। हालांकि सभी मदरसों को दो दिनों के अंदर अपार आईडी बनवाने के निर्देश दिए गए हैं।
———–
महानिदेशक ने पत्र जारी कर दिखाई थी नाराजगी
अपार आईडी में लगातार बरती जा रही लापरवाही को देखते हुए बीते दिनों महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने नाराजगी जताते हुए डीआईओएस व बीएसए को समीक्षा करते हुए सुधार लाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने अपार आईडी बनवाने के लिए स्कूलों में बृहस्पतिवार व शुक्रवार को विशेष कैंप लगाने के भी निर्देश दिए थे। महानिदेशक ने समीक्षा करते हुए लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ पांच फरवरी को कार्रवाई किए जाने की बात कही थी।