लखनऊ, । प्राइमरी स्कूलों के सभी बच्चों की अपार आईडी नहीं बनने की वजह से बीएसए ने शहर के करीब छह हजार शिक्षकों, शिक्षामित्रों, निदेशकों समेत बीईओ का वेतन रोक दिया है। अपार आईडी बनाने का बुधवार को आखिरी दिन है। बच्चों की अपार आईडी बनने के बाद ही वेतन जारी होगा। विभाग में पहली बार हुआ है कि सभी का वेतन रोका गया है।
नाराज शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने मंगलवार को बीएसए से मुलाकात कर वेतन जारी करने का ज्ञापन दिया। संयुक्त मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी हरिशंकर ने आंदोलन की चेतावनी दी है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि बहुत से बच्चों के जन्म प्रमाण व आधार न होने से अपार बनने में दिक्कत है। वहीं लखनऊ समेत मंडल के 18 बीईओ को नोटिस दीगई है। बीएसए राम प्रवेश का कहना है कि बुधवार को बचे बच्चों की आईडी बननी है। 887 निजी स्कूलों के पास एक दिन का मौका है।