लखनऊ, । अलीगंज सेक्टर-के में शिक्षिका से छेड़छाड़ कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 23 जनवरी को पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया था।
इंस्पेक्टर अलीगंज विनोद तिवारी ने बताया कि मंगलवार को मड़ियांव निवासी आकाश सैनी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी मूल रूप से बाराबंकी घुंघटेर का रहने वाला है। तीन जनवरी की शाम ट्यूशन पढ़ा कर घर लौट रही शिक्षिका से आरोपी ने छेड़छाड़ की थी।