नई दिल्ली, एजेंसी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि जीएसटी दरों और स्लैब की समीक्षा का काम लगभग पूरा है। जीएसटी परिषद जल्द दरों में कटौती पर फैसला लेगी।
वित्त मंत्री ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि जीएसटी दरों को युक्तिसंगत और सरल बनाने का काम शुरू है। यह लगभग तीन साल पहले शुरू हुआ था। बाद में दायरा बढ़ाया गया और अब यह काम लगभग पूरा है। उन्होंने जीएसटी परिषद में शामिल मंत्रियों से कहा कि वे दरों पर अधिक गहराई से विचार करें, क्योंकि यह मुद्दा आम लोगों की जरूरतों से जुड़ा है। सीतारमण ने कहा कि हम दरों के स्लैब कम करने के साथ कम दरें भी चाहते थे, इसलिए इस दिशा में काम होना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि जीएसटी परिषद जल्द ही इस पर फैसला करेगी।
आर्थिक बुनियाद मजबूत : वित्त मंत्री ने कहा कि देश की आर्थिक बुनियाद मजबूत है और कोई संरचनात्मक सुस्ती नहीं है। पूंजीगत व्यय में कमी नहीं आई है बल्कि बढ़कर 11.21 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जो जीडीपी का 4.3 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि पुरानी कर व्यवस्था बंद करने का प्रस्ताव नहीं है।
अभी जीएसटी में चार स्लैब: इस समय जीएसटी एक चार-स्तरीय कर संरचना है, जिसमें पांच, 12, 18 और 28 प्रतिशत के चार स्लैब हैं। विलासिता एवं नुकसानदेह वस्तुओं पर सर्वाधिक 28 कर लगाया जाता है। पैकिंग वाले खाद्य और जरूरी वस्तुओं पर सबसे कम 5प्रतिशत कर लागू है।