प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के कैलेंडर में आठ साल पुरानी परीक्षाओं को शामिल किया गया है, लेकिन नई भर्तियों को जगह नहीं मिल सकी। कैलेंडर में प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा-2017 इस साल जुलाई में प्रस्तावित की गई, लेकिन प्रवक्ता (असिस्टेंट प्रोफेसर) के पांच सौ से अधिक रिक्त पदों पर नई भर्ती को कैलेंडर में जगह नहीं मिल सकी।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2021/11/image-4.jpg)
पीसीएस जे समेत कई प्रमुख भर्तियों का कैलेंडर में नहीं किया गया उल्लेख
इसके साथ ही आयोग ने वर्ष 2025 के आखिरी महीने में केवल सीधी भर्ती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षाओं को कैलेंडर में जगह दी है। कई प्रमुख भर्तियों को कैलेंडर में शामिल नहीं किया गया है। आयोग के कैलेंडर में 17 जुलाई को संगीत वादन (सितार विषय) में प्रवक्ता
राजकीय डिग्री कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा-2017 और 18 जुलाई को तबला विषय की प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा-2017 को प्रस्तावित किया गया है।
आयोग अब आठ साल पुरानी भर्ती कराने जा रहा है। वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर की नई भर्ती के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से आयोग को 562 पदों का अधियाचन भेजा गया था, लेकिन ई-अधियाचन की व्यवस्था
लागू होने के बाद आयोग को अब इन पदों का ऑनलाइन अधियाचन मिलने का इंतजार है। इस साल के आखिरी महीने दिसंबर में आयोग राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में प्रवक्ता के पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग विषयों की छह स्क्रीनिंग परीक्षाएं कराएगा। ये परीक्षाएं दो, तीन, चार, नौ, 10 व 11 दिसंबर को प्रस्तावित की गई हैं। ये भर्तियां भी दो साल पुरानी हैं। ब्यूरो