लखनऊ। प्रदेश में राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने एक जनवरी से 15 फरवरी तक आवेदन मांगे हैं। एक महीने से अधिक का समय बीतने के बाद अभी तक एक भी शिक्षक ने अंतिम आवेदन नहीं किया है। हालांकि प्रदेश भर से अब तक 636 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इनमें प्रयागराज से सर्वाधिक 28 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। 48 जिलों से दहाई की संख्या में भी रजिस्ट्रेशन नहीं हुए हैं। इस पर विभागीय उप शिक्षा निदेशक संजय कुमार उपाध्याय ने सभी बीएसए को इस स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए हर जिले से योग्य शिक्षकों के अधिकाधिक आवेदन 15 फरवरी तक सुनिश्चित कराएं। ताकि हर जिले से कम से कम तीन-तीन आवेदन शार्टलिस्ट कर राज्य स्तर पर भेजा जा सके। विभाग के अनुसार बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, रायबरेली, बाराबंकी, बस्ती समेत 48 जिलों में दहाई की संख्या में भी रजिस्ट्रेशन नहीं हुए हैं। लखनऊ, अंबेडकरनगर, अमेठी व सीतापुर में 10 और अयोध्या में 11 रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

- जनपद में भीषण गर्मी के चलते विद्यालयों का समय बदला
- जनपद में भीषण गर्मी के चलते विद्यालयों का समय बदला
- जनपद में भीषण गर्मी के चलते विद्यालयों का समय बदला
- इस जिले में भी समय परिवर्तन आदेश हुआ जारी, देखें
- इस जिले भी समय परिवर्तन आदेश हुआ जारी, देखें