बहराइच उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से संचालित अरबी तथा फारसी की मुंशी, मौलवी तथा आलिम की परीक्षाएं महज छह दिनों में खत्म हो जाएंगी। वर्ष 2025 की परीक्षाएं 17 से शुरू होकर 22 फरवरी को समाप्त होगी।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने बताया कि परीक्षाओं को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए जिले में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें महसी के मदरसा दारुल उलूम अशरफिया, महराजगंज बाजार, दरगाह के मदरसा जामिया गाजीनगर, मदरसा अल मरकजुल, जामिया गाजिया फैजुल उलूम बख्शीपुरा, मदरसा अजीजुल उलूम नानपारा, मदरसा जामिया अहमदिया बनतुररजा नानपारा देहात, दारुल उलूम मसऊदिया मिस्बाह सलारगंज, मदरसा जामिया अशरफिया मसूदुल उलूम छोटी बाजार, मदरसा अशरफिया मोईनुल उलूम फखरपुर, मदरसा फातिमा गल्स कालेज, मदरसा उस्मानिया इस्लामिक स्कूल, कैसरगंज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
प्रथम पाली की परीक्षा सुबह आठ
1,929
संजय मिश्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी
11
परीक्षार्थी मुंशी, मौलवी व आलिम की परीक्षा में होंगे शामिल
केंद्रों पर दो पालियों में 17 से शुरू होगी परीक्षा
से 11 बजे तक होगी। इसमें मुंशी और मौलवी के परीक्षार्थी शामिल होंगे। द्वितीय पाली की दो से पांच बजे तक होने वाली परीक्षा में आलिम के परीक्षार्थी शामिल होंगे।
इन परीक्षाओं में 1,929 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षाएं सीसी कैमरों की निगरानी में आयोजित की जाएंगी। जिनकी मानीटरिंग विद्यालय, जिला और मुख्यालय स्तर पर की जाएगी। जिन मदरसों को परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है, उनमें प्रश्न पत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं के रखने के लिए स्ट्रांग रूम, सीलिंग व पैकिंग रूम, वाइस रिकार्डर युक्त सीसी कैमरे लगे हुए हैं।