लखनऊ। प्रदेश में विद्यालयों में छात्रों की ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आईडी बनाने को लेकर की जा रही सख्ती के बीच शिक्षकों-कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है। इसकी वजह से अब उनका वेतन नहीं रोका जाएगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2021/05/BOARD.jpg)
शिक्षा मंत्रालय की पहल पर प्रदेश में भी बेसिक व माध्यमिक के सरकारी व निजी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने को लेकर अभियान चल रहा है। पिछले दिनों इसमें अपेक्षित प्रगति न होने पर कई जिलों में बीएसए व डीआईओएस की ओर से शिक्षकों-कर्मचारियों को वेतन बाधित कर दिया गया। इसे लेकर शिक्षक संगठनों ने विभिन्न जिलों में विरोध-प्रदर्शन किया। साथ ही वेतन बहाल न करने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी।
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश, कहा, जागरूक करके बनाई जाए अपार आईडी
इसी के साथ अपार आईडी बनाने में आने वाली दिक्कतों का उल्लेख करते हुए इसमें सुधार की भी मांग उठाई। इसी बीच माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने सभी डीआईओएस को जारी निर्देश में कहा है कि शिक्षकों-कर्मचारियों का वेतन बिना रोके इस प्रक्रिया को गति दी जाए। अपार आईडी बनवाने के लिए विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के बीच प्रचार-प्रसार करते हुए इसे शत-प्रतिशत पूरा किया जाए। क्योंकि अभी अपार आईडी बनाने की प्रगति ठीक नहीं है। वहीं बेसिक शिक्षा विभाग में भी शिक्षकों-कर्मचारियों का वेतन न रोकने संबंधित आदेश जारी करने की मांग की गई है। ब्यूरो