संदलपुर। ब्लॉक के नेपलापुर प्राथमिक विद्यालय के एक सहायक अध्यापक पर बच्चों से मारपीट व अभद्रता करने का आरोप लगा अभिभावकों ने हंगामा किया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
नेपलापुर विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक अवधेश गुप्ता पर शुक्रवार दोपहर कुछ बच्चों ने मारपीट व अभद्रता करने का आरोप लगा प्रधानाध्यापक से अमरनाथ से शिकायत की। इसके बाद बच्चों ने अपने घर पर अभिभावकाें को जाकर बताया। दोपहर में स्कूल पहुंचे कुछ अभिभावकों ने शिक्षकों की हरकतों का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। विद्यालय में हंगामा होने की जानकारी पर पुलिस पहुंची तो लोगों ने एक के बाद एक शिक्षक का विरोध शुरू कर दिया।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2023/08/AddText_08-13-09.46.07-1024x628.jpg)
कुछ बच्चों ने बताया कि शिक्षक ने शुक्रवार को कक्षा में अभद्र भाषा का प्रयोग कर गलत हरकतें करने लगे। विरोध करने पर ही उनकी बेवजह पिटाई की गई। कुछ अभिभावकों ने शिक्षक के शराब पीने की बात कहते हुए पुलिस को शिक्षक की गाड़ी से एक शराब का क्वार्टर लाकर दिखाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमर नाथ से जानकारी ली। जिस पर उन्होंने बताया कि बच्चों द्वारा शिकायत किए जाने पर सहायक अध्यापक को समझाया गया था। इसके बाद ही लोगों ने आकर हंगामा शुरू कर दिया।
पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। वहीं, शिक्षक को पूछताछ के लिए साथ लेकर चली गई। इधर शिक्षक अवधेश गुप्ता ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। कहा कि उनके ऊपर बेवजह द्वेषभावना के तहत आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में बीईओ संदलपुर अशोक कुमार ने बताया कि सहायक अध्यापक का रिकार्ड विवादित है। इसके पहले पल्हनापुर में एक शिक्षका के आरोप में 18 मई को तत्कालीन बीएसए रिद्धि पांडेय ने निलंबित कर अचरौली संविलयन विद्यालय में संबद्ध किया था। वहां भी एक छात्र के साथ मारपीट कर दी थी। तब से वह निलंबित चल रहा था।
पिछले महीने 29 जनवरी को बीएसए अजय मिश्रा ने उसे बहाल कर नवीन तैनाती प्राइमरी स्कूल नैपलापुर में तैनाती दी। वहां भी बच्चों के साथ मारपीट करने की सूचना मिली है। जांच कर उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अपराध निरीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है। जांच कर कर कार्रवाई की जाएगी।