पेट के कीड़े निकलने की दवा है 20,47,440 बच्चों को दवा खिलाने का है लक्ष्य जा चुका है।
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने वताया कि अभियान के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के एक से 19 साल तक
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) के तहत सोमवार को सात ग्रामीण ब्लॉक और शहरी क्षेत्र में पेट से कीड़े निकालने की दवा एल्वेंडाजोल वच्चों को खिलाई जाएगी। सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान के तहत एल्वेंडाजोल खिलायी जाएगी। अभियान को सफल वनाने के लिए जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षित किया
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2023/08/AddText_08-13-09.46.07-1024x628.jpg)
के 20,47,440 बच्चों को एल्वेंडाजोल खिलाने का लक्ष्य है। दवा सभी सरकारी, गैर सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से खिलायी जाएगी। जो वच्चे किन्हीं कारणों से 10 फरवरी को दवा खाने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 14 फरवरी को मॉप अप राउंड में दवा खिलाई जाएगी। खाली पेट दवा न खिलाने के निर्देश दिए गए हैं।
एक से दो साल की आयु के वच्चों को आधी गोली, दो से 19 साल तक के बच्चों को एक गोली खिलाई जाएगी। गोली दांत से चवाकर ही खिलाना है। गोली स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने सामने ही खिलाएंगे। दवा खाने के वाद किसी वच्चे में उल्टी, जी मिचलाना चक्कर आना, पेट में दर्द आदि देखने को मिलते हैं। इससे घवराने की जरूरत नहीं है। इसका मतलव होता कि पेट में कीड़ों की संख्या अधिक है और उन्हीं के मरने से यह प्रतिकूल प्रभाव दिखाई देते हैं। ऐसा होने पर वच्चे को लिटा दें थोड़ी देर में यह खत्म हो जाएंगे