लखनऊ। विधानमंडल का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होगा। सत्र की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी। 20 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत करेंगे। बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में विधानमंडल का बजट सत्र शुरू करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया था। पहले दिन संयुक्त सत्र में राज्यपाल राज्य सरकार की उपलब्धियों और कार्यों के बारे में बताएंगी। सत्र के दौरान राज्य सरकार कुछ अध्यादेश भी ला सकती है। ब्यूरो
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2020/11/images-11-3.jpeg)
महाकुंभ हादसे का मुद्दा उठा सकता है विपक्ष
बजट सत्र के हंगामेदार होने की संभावना जताई जा रही है। खासकर महाकुंभहादसे में हुई मौतों और मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोक-झोंक होने के आसार हैं।