लखनऊ। 69,000 शिक्षक भर्ती मामले की सुप्रीम कोर्ट में 11 फरवरी
को सुनवाई होनी है। नियुक्ति की मांग कर रहे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन रविवार को भी ईको गार्डन में जारी रहा। अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार से इस मामले में उनका पक्ष बेहतर तरीके से सुप्रीम कोर्ट में रखने की मांग की है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र * पटेल ने कहा की भर्ती में आरक्षण लागू करने में विसंगति से अभ्यर्थी दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। हमारी मांग है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में हमारा पक्ष मजबूती के साथ रखे और मामला जल्द निस्तारित कराए
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2023/08/Picsart_23-04-16_12-37-04-228.jpg)
- बेसिक के 40 हजार शिक्षक-कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन का इंतजार
- डीएलएड में हो रहा प्रवेश छात्रवृत्ति आवेदन बंद
- सी.टी. (नर्सरी) / डी.पी.एस.ई. (N.T.T.) प्रशिक्षण 2024 प्रवेश प्रक्रिया के अन्तर्गत आवेदन करने वाले अर्ह अभ्यर्थियों के वर्गवार / श्रेणीवार औपबन्धिक सूची का प्रेषण एवं सम्बन्धित प्रशिक्षण संस्थान में अभिलेखीय जॉच / प्रवेश के सम्बन्ध में
- बेसिक शिक्षा : जमीन पर बैठकर पढ़ने की खत्म होगी दुश्वारी, 70 हजार से ज्यादा विद्यालयों को मिलेगा फायदा
- निजी स्कूलों में अपार आईडी बनाने पर होगा फोकस