महाकुंभ नगर। महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने के मामले में कड़ा एक्शन लिया गया है। 14 सोशल मीडिया अकाउंट यूजरों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें से एक ने झारखंड का करीब एक महीने पुराना लाठीचार्ज का वीडियो महाकुंभका बता पोस्ट किया। शेष अन्य ने भी गलत सूचनाएं फैलाईं। मेला कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2022/01/स्किल.jpg)
एफआईआर में बताया गया है कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान यह संज्ञान में आया कि एक एक्स अकाउंट से धनबाद, झारखंड के वीडियो को महाकुंभ का बताकर अफवाह फैलाई जा रही है। इसमें गलत जानकारी दी जा
रही है कि महाकुंभ में अपने गुमशुदा परिजन की तलाश करने वाले श्रद्धालुओं की योगी जी की पुलिस द्वारा खूब पिटाई की जा रही है। फैक्ट चेक करने पर धनबाद में एक जनवरी 2025 को किए गए लाठीचार्ज की घटना से संबंधित वीडियो निकला।
कुंभ मेला पुलिस की ओर से इस पोस्ट का खंडन भी किया गया। इसी प्रकार पुलिस और प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने और आम जनमानस के मन में सरकार के प्रति विद्वेष फैलाने का प्रयास करने वाले 13 अन्य एक्स अकाउंट भी चिह्नित किए गए। इन सभी के विरुद्ध कोतवाली कुंभ मेला में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।