जिस बच्चे के आधार में केवल जन्म का वर्ष लिखा है ऐसे बच्चों की पूरी जन्म तिथि जानने हेतु आप आधार लॉग इन का उपयोग कर सकते हैं ।आधार में लगे मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त कर बच्चों की आधार प्रोफाइल खुल जाएगी जिसमें दाएं कोने पर बच्चे की छोटी सी फोटो पर क्लिक करने पर बच्चे का पूरा आधार खुल जाएगा जिसमें बच्चे की पूरी जन्मतिथि लिखी होगी । इससे आप बच्चे की जन्म तिथि का मिलान अपने एस आर रजिस्टर से कर सकते हैं ।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/1001429514-461x1024.jpg)
👉 https://tathya.uidai.gov.in/access/login?role=resident