*समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक,*
*जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, BEO, DCs, SRG एवं ARP कृपया ध्यान दें-*
कृपया संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें, जो कि *मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 10 फरवरी, 2025 को भारत मण्डपम् नई दिल्ली में विद्यार्थियों से परीक्षा पे चर्चा-2025* के सम्बन्ध में है।
उक्त प्रसारण की लाइव वेब स्ट्रीमिंग PMO, MOE, Doordarshan, MyGov-in, Youtube Channel of MoE, Facebook live और स्वयं प्रभा चैनल पर उपलब्ध रहेगी। साथ ही उक्त कार्यक्रम को ऑन लाइन लिंक https://www.youtube.com/watch?v=G5UhdwmEEls पर भी देखा जा सकता हैl
अतः निर्देशित किया जाता है कि उक्त लाइव प्रसारण में *समस्त बोर्डों के कक्षा-6 से 12 तक अध्ययनरत शत् प्रतिशत विद्यार्थियों की प्रतिभागिता* सुनिश्चित कराते हुए कार्यक्रम देखते एवं सुनते हुए का फोटोग्राफ्स, MyGov Portal पर Upload कराना सुनिश्चित करायें।
*आज्ञा से,*
*महानिदेशक,*
*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश, लखनऊ