लखनऊ। प्रदेश में एक अप्रैल 2005 से पहले विज्ञापित पदों पर नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों-कर्मचारियों को पूरानी पेंशन का लाभ देने की प्रक्रिया माध्यमिक शिक्षा विभाग में तेज हो गई है। हाल ही में पात्र 1845 शिक्षकों कर्मचारियों को इसका लाभ दिया गया है। अन्य की भी पत्रावली की जांच चल रही है। वहीं, बेसिक के 40 हजार शिक्षकों-कर्मचारियों को अभी भी इसका इंतजार है।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2021/10/images-53.jpeg)
- उत्तर प्रदेश: संत रविदास जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित!
- Primary ka master: 116 एआरपी की चयन प्रक्रिया शुरू
- भर्ती प्रक्रिया से जुड़े मामले में आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं, राज्य मनमानी नहीं कर सकते : शीर्ष कोर्ट
- Primary ka master: इस जिले में भी विद्यालय 14 तक बंद
- आठवां वेतन आयोग: केंद्रीय बलों की मांगें और अपनी रिपोर्ट में दिए 12 महत्वपूर्ण सुझाव
माध्यमिक शिक्षा विभाग में लाभ मिलने के बाद बढ़ी उम्मीद
केंद्र के निर्णय के बाद प्रदेश में भी एक अप्रैल 2005 से पहले विज्ञापित पदों पर नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों-कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभदिए जाने का निर्णय लिया गया। इसके बाद बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए पात्र शिक्षकों-कर्मचारियों से आवेदन लिए। माध्यमिक शिक्षा विभाग में इसका लाभ काफी शिक्षकों-कर्मचारियों को मिल गया है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से भी इसके लिए पात्र लोगों से आवेदन ले लिया गया है। किंतु विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण और उसके बाद पुरानी पेंशन देने का मामला सुप्रीम कोर्ट में गया था। इसके बाद भी इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि विभाग इस मामले में जल्द सकारात्मक निर्णय ले। वहीं बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने कहा कि इस मामले में आवश्यक रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। शासन के निर्देश पर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। ब्यूरो