लखनऊ। प्रदेश में एक अप्रैल 2005 से पहले विज्ञापित पदों पर नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों-कर्मचारियों को पूरानी पेंशन का लाभ देने की प्रक्रिया माध्यमिक शिक्षा विभाग में तेज हो गई है। हाल ही में पात्र 1845 शिक्षकों कर्मचारियों को इसका लाभ दिया गया है। अन्य की भी पत्रावली की जांच चल रही है। वहीं, बेसिक के 40 हजार शिक्षकों-कर्मचारियों को अभी भी इसका इंतजार है।

- जिले में सत्र 2025-26 तक अग्रिम आयकर कटौती के संबंध में
- बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा TRE 3.0 के तहत विद्यालय अध्यापक के पद हेतु अनुशंसित अभ्यर्थियों के काउन्सिलिंग के संबंध में।
- UGC NET जून -2025 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, अभ्यर्थी 16 अप्रैल से 07 मई तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
- हीट-वेव से बचाव हेतु बेसिक शिक्षा विभाग हेतु निर्गत एडवाइजरी व आवश्यक कार्यवाही कराये जाने के संबंध में
- सरकारी शिक्षक पढ़ा रहा कोचिंग, कार्रवाई की मांग
माध्यमिक शिक्षा विभाग में लाभ मिलने के बाद बढ़ी उम्मीद
केंद्र के निर्णय के बाद प्रदेश में भी एक अप्रैल 2005 से पहले विज्ञापित पदों पर नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों-कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभदिए जाने का निर्णय लिया गया। इसके बाद बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए पात्र शिक्षकों-कर्मचारियों से आवेदन लिए। माध्यमिक शिक्षा विभाग में इसका लाभ काफी शिक्षकों-कर्मचारियों को मिल गया है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से भी इसके लिए पात्र लोगों से आवेदन ले लिया गया है। किंतु विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण और उसके बाद पुरानी पेंशन देने का मामला सुप्रीम कोर्ट में गया था। इसके बाद भी इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि विभाग इस मामले में जल्द सकारात्मक निर्णय ले। वहीं बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने कहा कि इस मामले में आवश्यक रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। शासन के निर्देश पर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। ब्यूरो