*यू ट्यूब सेशन के मुख्य बिंदु-*
👉🏽 विद्यालयों में उपलब्ध कराए गए ICT उपकरण का प्रयोग कैसे करें पर प्रकाश डाला गया क्या करना है और क्या नहीं करें पर विस्तृत चर्चा की गई।
👉🏽 प्रेरणा पोर्टल पर होलस्टिक रिपोर्ट कार्ड कैसे अपडेट करें बच्चों के समग्र विकास की रिपोर्ट अब आनलाइन की जायेगी विस्तार से पूरी प्रक्रिया बताई गई
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/1001233522.jpg)
- उत्तर प्रदेश: संत रविदास जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित!
- Primary ka master: 116 एआरपी की चयन प्रक्रिया शुरू
- भर्ती प्रक्रिया से जुड़े मामले में आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं, राज्य मनमानी नहीं कर सकते : शीर्ष कोर्ट
- Primary ka master: इस जिले में भी विद्यालय 14 तक बंद
- आठवां वेतन आयोग: केंद्रीय बलों की मांगें और अपनी रिपोर्ट में दिए 12 महत्वपूर्ण सुझाव
👉🏽 17 फरवरी 2025 से डी एल एड प्रशिक्षुओं द्वारा चयनित विद्यालयों में निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से निपुण असेसमेंट किया जाएगा जिसमें बच्चों की अधिगम दक्षताओं का आकलन किया जाएगा इस बार निपुण लक्ष्य एप पर बच्चों की संख्या प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज बच्चों के अनुसार प्रदर्शित होगी सभी त्रुटियों को ठीक कर दिया गया है। दो महत्वपूर्ण बिंदु इस बार शामिल किया गया है
*1- बच्चों के लेखन कार्य की फोटो निपुण लक्ष्य एप पर अपलोड की जाएगी*
*2- कक्षा शिक्षक का डिटेल भी अपलोड किया जाएगा।*
सभी शिक्षकों से अनुरोध है असेसमेंट से पूर्व सभी बच्चों के साथ लेखन अभ्यास कार्य अवश्य करें जिससे बच्चे असेसमेंट में सहज रहें और बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
👉🏽 विभाग द्वारा प्रेषित समस्त प्रिन्ट सामग्री का शत् प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जाए आकलन ट्रैकर, निपुण तालिका, शिक्षक डायरी नियमित अद्यतन की जाय।