लखनऊ। प्रदेश सरकार ने जनरल प्राविडेन्ट फण्ड लिए मिलने वाली ब्याज दर 7.1 प्रतिशत तय की गई है। यह दर 01 जनवरी, 2025 से 31 मार्च, 2025 तक लागू होगी।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2023/07/images-2023-07-15T113638.612.jpeg)
- डीएलएड. द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा अब मार्च माह के तीसरे सप्ताह में संपन्न होगी💥💯✅
- निरीक्षण में नौ हेडमास्टर सहित 71 अनुपस्थित मिले
- 30 सहायक अध्यापक मिले अनुपस्थित दो शिक्षामित्रों की सेवा समाप्त की गई
- आरटीई से 1800 बच्चों को प्रवेश
- एक करोड़ रुपये तक की प्रापर्टी पर महिलाओं को मिलेगी स्टांप छूट
वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने मंगलवार को इस संबंध में शासनादेश जारी किया। इसमें कहा गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान जनरल प्राविडेन्ट फण्ड (उत्तर प्रदेश), कन्ट्रीव्यूट्री प्राविडेन्ट फण्ड (उत्तर प्रदेश) तथा उत्तर प्रदेश कन्ट्रीव्यूटी प्राविडेन्ट फण्ड पेंशन इन्श्योरेंस फण्ड के सब्सक्राइबर्स की इस कुल जमा रकमों पर दी जाने वाली ब्याज दर सात दशमलव एक प्रतिशत होगी। यह दर दिनांक 01 जनवरी, 2025 से लागू होगी।