परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों ने चाइल्ड केयर लीव (सीसीएल) देने पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। शिक्षकों का कहना है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी सिफारिश वाले शिक्षकों की सीसीएल पास कर रहे हैं। जबकि अन्य शिक्षकों को बोर्ड परीक्षा का हवाला दिया जा रहा है। बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी। उसके पहले भी सीसीएल नहीं स्वीकृत की जा रही है।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2023/08/AddText_08-13-09.46.07-1024x628.jpg)
चारों ब्लॉक के शिक्षकों का कहना है कि साल में तीन बार ही सीसीएल मिलती है। उसके बाद भी उनके हक की छुट्टी नहीं दी जा रही है। शिक्षकों का कहना है कि वह बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी करने के लिए भी राजी हैं। यदि उनकी दोनों पालियों में भी ड्यूटी लगाई गई तो वह भी करने के लिए तैयार हैं। इसके लिए शपथपत्र पर भी लिख कर दे सकते हैं। उसके बाद भी उन्हें सीसीएल से वंचित रखा जा रहा है।
कई शिक्षकों ने बताया, उनके बच्चों की भी बोर्ड परीक्षा है। उनकी देखभाल भी करनी है। उनका कहना है कि वह अपनी जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करने से भी पीछे नहीं हट रही है।