स्वार, । विकास खंड के गांव मुंडिया रसूलपुर के कंपोजिट विद्यालय में तैनात शिक्षक पानी की बोतल में शराब लाकर स्कूल में पीता था। बीएसए ने सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी बिलासपुर को सौंपकर आख्या 15 दिन मे प्रेषित करने के आदेश दिए हैं।
विकास खंड के गांव मुंडिया रसूलपुर के कंपोजिट विद्यालय में राजीव कुमार सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अध्यापक द्वारा विद्यालय में शराब पीकर आने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शिकायत पर 4 फरवरी को खंड
GG सहायम अध्यापक राजीव कुमार के स्कूल में शराब पीने के मामले में जांच की जा रही थी। जांच में सहायक अध्यापक दोषी पाए गए हैं। जिसको लेकर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय कार्यवाई की जा रही है।
– नीलम रानी टम्टा, बीएसए
शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय पहुंचकर जांच की तो उन्हें सहायक अध्यापक राजीव कुमार नशे मे मिले। ग्रामीणों से जानकारी मिली कि अध्यापक पानी की बोतल मे शराब लाकर प्रतिदिन स्कूल मे पीते है। जिसकी जांच रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी बीएसए नीलम रानी टम्टा को दी। जिस पर बीएसए ने शराब पीकर विद्यालय आना, उच्चाधिकारियों की अवहेलना करना, कर्मचारी आचरण नियमावली के अनुरूप कार्य न करना, विद्यालय का माहौल खराब करना,
शिक्षक पद की गरिमा को खराब
करना, विभाग के आदेशों का पालन न
करने पर प्रथम दृष्ट्या दोषी मानते हुए
निलंबित कर जांच खंड शिक्षा अधिकारी
बिलासपुर राजेंद्र सिंह को सौंपकर 15
दिन मे जांच आख्या प्रेषित करने के निर्देश
दिए। सहायक अध्यापक को निलंबित
कर बीआरसी कार्यालय से संबद्ध किया
गया है। खंड शिक्षा अधिकारी राजीव
कुमार ने बताया कि सहायक अध्यापक
राजीव कुमार को निलंबन अवधि में
बीआरसी से संबद्ध कर दिया है।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250213-WA0426-1024x927.jpg)