महोदय,
उपयूक्त विषयक के सन्दर्भ में अवगत करना है की भारतीय जीवन बीमा निगम की दिनांक 31/03/2014 के बाद नियूक्त शिक्षक/ कर्मचारियों के वेतन से कटी गई सामुहित जीवन बीमा प्रीमियम की धनराशी का भुगतान नहीं किया गया है प्रीमियम के रूप में माह जुलाई 2014 से सितम्बर 2022 तक धनराशी रु 23502396/- सामान क़िस्त प्रेषित की जाती रही हैं, यदि 31/03/2014 के बाद नियूक्त शिक्षकों/ कर्मचारियों के सापेक्ष प्रीमियम की धनराशी भेजी गई है तो प्रति वर्ष प्रीमियम के धनराशी बढ़नी चाहिय थी जब की भारतीय जीवन बिमा निगम को एक सामान प्रीमियम प्राप्त होती रही है।
GSLI पो संख्या 4521 को मैकनैएज किया जाने दिनांक 31/03/2014 के पूर्व नियुक्त शिक्षकों / कर्मचारिर्या की संख्या के डाटा मैन्नैजेसन की प्रक्रिया गतिमान पालिसी को मैन्नैजेसन के पश्चात प्रतिवर्ष किस्त का निर्धारण कर के जो भी अंतर आयगा उसके रिफंड / समायोजन/ पुनःप्राप्ति के कार्यवाही की जाएगी।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250213-WA0279-768x1024.jpg)