प्रयागराज: बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के लिए 2011 में टीईटी शुरू होने के बाद कोई भर्ती नहीं की गई। सरकार की ओर से एडेड जूनियर हाई स्कूलों में भर्ती के लिए 1894 पदों की घोषणा तो हुई लेकिन परीक्षा आज तक नहीं हो सकी। 2011 में टेट पास करने वाले अभ्यर्थियों की टीईटी पात्रता भी इस बीच खत्म हो गई अब प्रदेश सरकार की ओर से टीईटी को आजीवन माननीय किए जाने के बाद जूनियर टीईटी पास अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से नई शिक्षक भर्ती घोषित करने की मांग उठाई है।
प्रदेश की में पहली बार 2011 मी शिक्षक पात्रता परीक्षा शुरू हुई इसके बाद जूनियर में विज्ञान वर्ग के लिए एक भर्ती हुई परंतु जूनियर हिंदी संस्कृत एवं सामाजिक विज्ञान विषय वर्ग के लिए कोई भर्ती घोषित नहीं की गई। आप हिंदी संस्कृत सामाजिक विज्ञान के साथ जूनियर टेट पास करने वाले अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार से बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में खाली शिक्षकों के पद भरने जाने की मांग की है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने भारतीय घोषित नहीं की तो वह आयु सीमा के बाहर हो जाएंगे ऐसे में उन्हें मिला अवसर जाता रहेगा। जूनियर हाई स्कूल एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में अपने 4 साल के कार्यकाल में प्रदेश सरकार कोई नई शिक्षक भर्ती पूरी नहीं कर सकी। प्रदेश सरकार की ओर से एडेड जूनियर हाई स्कूलों के लिए 390 प्रधानाध्यापक एवं 1504 सहायक अध्यापक की भर्ती घोषित की गई थी। इस बीच कोरोनावायरस के कारण अप्रैल में प्रस्तावित या भर्ती परीक्षा भी नहीं कराई जा सकी।