UP Board Result 2021: दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन का फार्मूला जारी
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का फॉर्मूला जारी हो गया है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने रविवार, 20 जून को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा तैयार ड्राफ्ट को 20 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने प्रस्तुत किया गया था। जिसे मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद सार्वजनिक कर दिया गया है।
उपमुख्यमंत्री ने मूल्यांकन मापदंड जारी करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा फल के मूल्यांकन के लिए फार्मूला तय कर लिया गया है । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रदत्त फार्मूला के अनुसार कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन के लिए हाई स्कूल यानी दसवीं कक्षा 11वीं और 12वीं की अंक जोड़े जाएंगे।