वन मंत्री ने कहा- अवैध खनन में मिर्जापुर, सोनभद्र और ललितपुर आगे
लखनऊ। विधान परिषद में प्रश्न प्रहर के दौरान वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि वन रक्षकों के रिक्त 1636 पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेज दिया गया है। उन्होंने अवैध खनन, अवैध कटान और अतिक्रमण के लिहाज से संवेदनशील जिलों की जानकारी भी सदन में रखी।

भाजपा के विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने इस संबंध में प्रश्न लगाया था। अपने जवाब में वन मंत्री ने कहा कि अवैध खनन के प्रकरणों में सबसे ज्यादा संवेदनशील मिर्जापुर, सोनभद्र, ओबरा, ललितपुर और काशी वन्यजीव प्रभाग वाराणसी हैं। इसी तरह से अवैध कटान के प्रकरणों में सर्वाधिक संवेदनशील गोरखपुर, रामपुर, गोंडा, ललितपुर और सोहेलवा वन्यजीव प्रभाग बलरामपुर हैं। अतिक्रमण के प्रकरणों में सर्वाधिक संवेदनशील जिले लखीमपुर खीरी, चंदौली, रामपुर, कैमूर वन्यजीव एवं रेनुकूट क्षेत्र हैं।
वन मंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय वन अधिकारी, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी और वन दरोगा के पद पर पर्याप्त अधिकारी व कर्मचारी उपलब्ध हैं। वन रक्षक के स्वीकृत 3913 पदों के सापेक्ष 2277 कार्यरत हैं। ध्रुव कुमार त्रिपाठी के सवाल के जवाब में वन मंत्री ने बताया कि क्षेत्रीय वन अधिकारियों के स्थानांतरण के संबंध में मांगी गई सूचना का शासन स्तर पर परीक्षण करवाया जा रहा है। ब्यूरो