लखनऊ। विधानसभा में विधायकों को वेतन महंगाई इंडेक्स के हिसाब से बढ़ा कर देने के लिए पूर्व में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में बने कमेटी में विपक्षी सदस्यों को भी शामिल किया जाएगा। इस संबंध में संसदीय कार्यमंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष जानकारी दी।

कांग्रेस सदस्य आराधना मिश्रा मोना ने विधायकों का वेतन बढ़ाने की मांग की। इसके पक्ष में जनसत्ता दल के रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी इसका समर्थन किया। उन्होंने वर्ष 2013 में संसदीय कार्य मंत्री द्वारा इस संबंध में दिए गए आश्वासन का भी जिक्र किया।