लखनऊ,। माध्यमिक शिक्षा निदेशक एवं रायबरेली के डीआईओएस मंगलवार को फिर से विधान परिषद के सभापति के समक्ष पेश हुए। बीते 25 फरवरी को समुचित जवाब नहीं मिलने पर सभापति ने मंगलवार चार मार्च का दिन फिर से मुकर्रर किया था। दोनों अफसर नियत समय चार बजे सभापति के कक्ष में उपस्थित हुए।

- Basic Shiksha news : 12 शिक्षा अधिकारियों को मिली नवीन तैनाती, देखें आदेश
- कक्षा 6 से 8 की अंग्रेजी की उपचारात्मक शिक्षण विधि
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने डिजिटल बैंकिंग प्लेटफ़ॉर्म YONO (You Only Need One) ऐप के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है।1 मार्च 2025 से, YONO ऐप अब एंड्रॉयड 11 और उससे पुराने संस्करणों पर नहीं चलेगा।
- BKU शिक्षक प्रकोष्ठ के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा महानिर्देशक स्कूल शिक्षा लखनऊ उत्तर प्रदेश को करोना काल मे बढाए गये समय को परिवर्तित करने के संबंध मे
- दिनांक 31.03.2025 को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के सम्बन्ध में
दोनों अधिकारियों का पक्ष सुनने के बाद सभापति ने शासन से आए विशेष सचिव कृष्ण कुमार गुप्ता को निर्देश दिया कि वे डीआईओएस ओंकार राणा द्वारा वसी नकवी नेशनल इंटर कालेज के कार्यकारी प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार का 21 माह का वेतन रोके जाने की जांच कर उसकी रिपोर्ट से 5 अप्रैल को सभापति कार्यालय को अवगत कराएं। साथ ही सभापति ने निर्देश दिया कि सदन को गलत सूचना दिए जाने एवं सूचनाएं देने में विलम्ब किए जाने की जानकारी का उल्लेख करते हुए उनकी ओर से शासन को पत्र भेजा जाए। साथ ही वेतन के भुगतान में जो दिक्कतें आ रही हैं, उसे शासन को दूर करने के निर्देश दिए भी गए। सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिह ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक एवं रायबरेली के डीआईओएस को चार मार्च को दोपहर चार बजे माध्यमिक शिक्षा विभाग के सचिव अथवा विशेष सचिव के साथ सभापति के कक्ष में उपस्थित होने को कहा था।