शिक्षामित्र -होमगार्ड को पांच लाख तक मुफ्त इलाज
होमगार्ड जवान, पीआरडी स्वयंसेवक, ग्राम चौकीदार, शिक्षामित्र, बेसिक शिक्षा विभाग अनुदेशक, अनुबंधित अन्य कार्मिकों को पांच लाख तक का मुफ्त चिकित्सा लाभ मिलेगा। संविदा कर्मियों की भर्ती के लिए निगम बनेगा और 16-18 हजार वेतन मिलेगा।
विस में पास हुआ 8 लाख 8 हजार करोड़ का बजट

लखनऊ। विधानसभा में मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 का 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ रुपये का बजट बहुमत से पास हो गया। एक अप्रैल से यह बजट प्रभावी हो जाएगा। बजट में 28 हजार 436 करोड़ 34 लाख रुपये की व्यवस्था नई योजनाओं के लिए है। यह बजट चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के मुकाबले 9.8 प्रतिशत अधिक है। कुल बजट का 20.5 प्रतिशत धनराशि विकास कार्यों (पूंजीगत परिव्यय) के लिए आवंटित किया गया है।
- Basic Shiksha news : 12 शिक्षा अधिकारियों को मिली नवीन तैनाती, देखें आदेश
- कक्षा 6 से 8 की अंग्रेजी की उपचारात्मक शिक्षण विधि
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने डिजिटल बैंकिंग प्लेटफ़ॉर्म YONO (You Only Need One) ऐप के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है।1 मार्च 2025 से, YONO ऐप अब एंड्रॉयड 11 और उससे पुराने संस्करणों पर नहीं चलेगा।
- BKU शिक्षक प्रकोष्ठ के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा महानिर्देशक स्कूल शिक्षा लखनऊ उत्तर प्रदेश को करोना काल मे बढाए गये समय को परिवर्तित करने के संबंध मे
- दिनांक 31.03.2025 को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के सम्बन्ध में
● जीरो पॉवर्टी अभियान को धरातल पर उतारने को आवंटित किए गए 250 करोड़
● मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान करने की योजना-‘रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना शुरू होगी
● मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 51 हजार को बढ़ाकर एक लाख रुपये होगा
● विधवा पुनर्विवाह हेतु प्रोत्साहन राशि 11 हजार रुपये और विधवाओं की पुत्रियों के विवाह के लिए अनुमन्य सहायता राशि 10 हजार को बढ़ाकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अनुमन्य अनुदान के बराबर एक लाख करने का निर्णय
● 2016-2017 में प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 52,671 रुपये थी। 2023-2024 में 93,514 रुपये
● चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक ही 04 लाख 10 हजार करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ
● नीति आयोग द्वारा राज्यों की राजकोषीय स्थिति के संबंध में प्रकाशित रिपोर्ट में यूपी को फ्रंट रनर की श्रेणी में रखा
● वर्ष 2018-19 से वर्ष 2022-23 की अवधि में समेकित फिस्कल हेल्थ इंडेक्स में 8.9 अंकों का इजाफा हुआ है
● वर्ष 2023-2024 में भारत देश की जीडीपी की वृद्धि दर 9.6 है, जबकि यूपी की वृद्धि दर 11.6 रही है।