प्रयागराज, । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 12 मार्च तक चलेंगी। इसके बाद, 15 या 16 मार्च से कॉपियों को मूल्यांकन केंद्रों में पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सत्रह मार्च से उत्तरपुस्तिकाओं की मूल्यांकन शुरू करने की तैयारी बोर्ड की ओर से है। सब ठीक रहा तो उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद अप्रैल के अंत या मई के पहले सप्ताह में परिणाम जारी करने की तैयारी है।

- Basic Shiksha news : 12 शिक्षा अधिकारियों को मिली नवीन तैनाती, देखें आदेश
- कक्षा 6 से 8 की अंग्रेजी की उपचारात्मक शिक्षण विधि
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने डिजिटल बैंकिंग प्लेटफ़ॉर्म YONO (You Only Need One) ऐप के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है।1 मार्च 2025 से, YONO ऐप अब एंड्रॉयड 11 और उससे पुराने संस्करणों पर नहीं चलेगा।
- BKU शिक्षक प्रकोष्ठ के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा महानिर्देशक स्कूल शिक्षा लखनऊ उत्तर प्रदेश को करोना काल मे बढाए गये समय को परिवर्तित करने के संबंध मे
- दिनांक 31.03.2025 को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के सम्बन्ध में
20 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा के लिए प्रयोग की जा रही ओएमआर शीट की अत्यधिक संख्या को देखते हुए यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने इसे तीन चरणों में संकलन केंद्र से क्षेत्रीय कार्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय से संबंधित कंप्यूटर फर्मों तक पहुंचाने के दिशा-निर्देश दिए हैं।
सचिव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों, उपनियंत्रक/प्रधानाचार्य, सभी संकलन केंद्रों को यह प्रक्रिया समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सचिव भगवती सिंह ने बताया कि 17 मार्च से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू कराए जाने की योजना है। हालांकि, अभी अंतिम रूप से तिथि निर्धारित नहीं की गई है।
18 को कंप्यूटर फर्मों को दी जाएगी ओएमआर शीट
प्रथम चरण में 24 फरवरी से तीन मार्च तक की परीक्षाओं की ओएमआर शीट चार मार्च को संकलन केंद्र से क्षेत्रीय कार्यालय को भेज दी जाएगी और छह मार्च को क्षेत्रीय कार्यालय से संबंधित कंप्यूटर फर्मों उपलब्ध करा दी जाएगी। दूसरे चरण में चार से नौ मार्च तक की परीक्षाओं की ओएमआर शीट 10 मार्च को क्षेत्रीय कार्यालय व 12 मार्च को कंप्यूटर फर्मों और तीसरे चरण में 10 से 12 मार्च तक की परीक्षाओं की ओएमआर शीट 16 मार्च को क्षेत्रीय कार्यालय व 18 मार्च को कंप्यूटर फर्मों को प्राप्त करा दी जाएगी।