हाईस्कूल में 7392 ने विज्ञान की छोड़ी परीक्षा
प्रथम पाली में हाईस्कूल में विज्ञान विषय की परीक्षा 7392 विद्यार्थियों ने छोड़ दी, जबकि कृषि विषय की परीक्षा दूसरी पाली में 42 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों ने प्रथम पाली में अरबी, फारसी, पाली व लेखाशास्त्रत्त् विषय की परीक्षा में कुल 48 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों ने अर्थशास्त्रत्त् विषय की परीक्षा दी। इसमें 292 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
बुलंदशहर और एटा में फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए

यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान दो फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। बुलंदशहर व एटा में एक-एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया। वहीं, गाजीपुर और आगरा में एक-एक परीक्षार्थी नकल करते हुए भी पकड़े गए। मंगलवार को आयोजित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 30,68,078 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 28,54,757 परीक्षार्थी उपस्थित और 2,13,321 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में हाईस्कूल के विज्ञान और इंटरमीडिएट के विषय पाली, अरबी, फारसी, लेखाशास्त्रत्त् की परीक्षा के लिए 27,88,637 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 25,88,274 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 2,00,636 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं, दूसरी पाली में हाईस्कूल के कृषि विषय व इंटरमीडिएट में अर्थशास्त्रत्त् की परीक्षा के लिए पंजीकृत 2,79,441 परीक्षार्थियों में से 2,66,483 उपस्थित रहे। यानी 213321 ने परीक्षा छोड़ दी।
2,79,063 विद्यार्थी आज देंगे बोर्ड परीक्षा
बुधवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए 2,79,063 पंजीकृत हैं। इनमें से अकेले 2,56,456 परीक्षार्थी दूसरी पाली में होने वाली इंटरमीडिएट इतिहास की परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। पहली पाली में हाईस्कूल के मानव विज्ञान के लिए 91 और इंटरमीडिएट के विषय उर्दू, गुजराती, पंजाबी, बंगला, मराठी, असमी, उड़िया, कन्नड़, सिंधी, तमिल, तेलुगू, मलयालम व नेपाली की परीक्षा के लिए 22,419 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। यूपी बोर्ड की परीक्षा में मंगलवार को गड़बड़ी के दो मामले सामने आए हैं। एक परीक्षा केंद्र से नौ संदिग्ध कक्ष निरीक्षक संदिग्ध गतिविधियों में पकड़े गए हैं। उनके खिलाफ मऊआइमा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। डीआईओएस ने दोनों परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों को हटा दिया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह का कहना है कि भोलानाथ राम सुख पटेल इंटर कॉलेज, चकश्याम किरांव फूलपुर के पहली पाली में हाईस्कूल की विज्ञान विषय और इंटरमीडिएट की लेखा शास्त्रत्त् (वाणिज्य वर्ग) की परीक्षा आयोजित थी। केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंचे स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों के संबंध में जानकारी ली, तो गड़बड़ी का खुलासा हुआ। उनके खिलाफ थाने में तहरीर दी गई। केंद्र व्यवस्थापक की ओर से परीक्षा में नियमों का अनुपालन नहीं हो रहा था। इसकी वजह से केंद्र व्यवस्थापक वीरेंद्र बहादुर सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। उनके स्थान पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, कमला नगर के प्रवक्ता डॉ. धनंजय यादव को नए केंद्र व्यवस्थापक के रूप में तैनात किया गया। इसी क्रम में बाबू रामअधार केदारनाथ पाल इंटर कॉलेज, अतरसुइया प्रतापपुर की प्रथम पाली में निरीक्षण किया गया। केंद्र व्यवस्थापक भोलानाथ यादव की ओर से परीक्षा नियमों के अनुसार संपादित नहीं कराई जा रही थी। इसे गंभीरता से लेते हुए केंद्र व्यवस्थापक को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए उनके स्थान पर रामअवध चौहान को जिम्मेदारी दी गई। उधर, थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।