सम्मानित साथियों ✍️ ✍️ ✍️
🙏🙏🙏💐💐🌺🌺🌺🌺
जिन साथियों द्वारा अपने विद्यालय की उपस्थिति लॉक करना भूल जाते हैं परिणामस्वरूप संबंधित माह का वेतन भी प्राप्त नहीं होता है, वेतन प्राप्ति हेतु आपको निम्नवत चरणों का पालन करना होगा –

1. अपने खंड शिक्षा अधिकारी महोदय को विद्यालय की ओर से एक सामूहिक प्रार्थना पत्र देना होगा कि भूल वश उपस्थिति लॉक नहीं हो पाई है, नियमानुसार अवरूद्ध वेतन बहाल कराने का कष्ट करें।
2. खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आपका प्रार्थना पत्र संस्तुति सहित भेजा जाएगा, उसके उपरांत कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से आपका संबंधित माह का अवरूद्ध वेतन बहाली आदेश जारी होगा।
3. इस बहाली आदेश के साथ विद्यालय के समस्त स्टाफ अपने अपने प्रार्थना पत्र के साथ “विषय अवशेष वेतन भुगतान के संबंध में” pdf फाइल बनाकर अपने ही मानव संपदा पोर्टल से एरियर अप्लाई करेंगे।
4. उसके उपरांत जैसे अन्य किसी एरियर का भुगतान होता है, आपके भी सम्बंधित माह के वेतन का एरियर के रूप में भुगतान होगा
*उपरोक्त के अलावा अन्य कोई भी प्रक्रिया नहीं है, इसलिए कतिपय परेशान न होकर, उपरोक्त वर्णित बिंदुओं के अनुसार अपना वेतन प्राप्त करें*
“आपका अपना”